कोविड 19 के बीच Digital Marketing बिजनेस के लिए महत्वपूर्ण बन गई है |
इस फिल्ड में आप
एक शानदार और बेहतरीन उम्दा किस्म के करियर का निर्माण कर सकते है
तो चलिए जानते है इसके बारे विस्तार से –
इस समय देश और दुनिया में डिजिटल मार्केटिंग शानदार करियर की रूप में
ऊभर आई है |
Contents
Digital Marketing Or Internet Marketing Kya Hai :
डिजिटल मार्केटिंग का आभिप्राय है – इन्टरनेट का इस्तेमाल करते हुए हम
किसी वेबसाइट, ईमेल,ब्लॉग, और पॉपअप विज्ञापनों जैसे विभिन्न माध्यमों की सहायता
से संभावित ग्राहकों तक इनफार्मेशन पहुचाना , उन्हें खरीददरी के लिए प्रेरित करना और ब्रिकी सम्बंधित Service Provide करना , आदि वे सभी Work जो इंटरनेट की मदद से किये जाने वाले हर business कारोबार की बुनियाद डिजिटल मार्केटिंग ही है
एक और जहां देश में इंटरनेट के तेजी से बढ़ते हुए Users तथा सस्ती
दरों पर Internet का Data उपलब्ध होने और साथ ही साथ किफायती
Mobile Phone के कारण Digital Marketing आगे बढ़ रही है , वही दूसरी और
Online Shopping, Bill Payment, Online Transaction जैसे online Work के बढ़ने से भी Digital Marketing का तेजी से विस्तार हो रहा है |
Digital Marketing में कॅरियर के अवसर :-
Digital Economy के बढ़ते प्रचलन से देश में बड़ी संख्या में Digital Marketing की Field में Job के कई नवीन व असीम अवसरों का सृजन भी हुआ है फलस्वरूप भारत की New Generation की मुट्ठियों में Digital Marketing Field में कॅरियर का बेहतर परिद्रश्य तेजी से आगे
बड़ा है |
एक बहुत ही चर्चित व विश्वप्रसिद्ध मैकिंजी Global Institute के द्वारा प्रकाशित की गई Report “Digital India: Technology to Transform a Connected Nation” में यह बताया गया है कि India में Digital Economy के तेजी से बढ़ने से वर्ष 2025 तक देश कि विभिन्नपरंपरागत नौकरियों के समाप्त होने बावजूद Digitalization यानी डिजिटलीकरण से करीब करीब मेरे अनुमान के हिसाब से 2 करोड़ से ज्यादा New Jobs निर्मित होते हुए दिखाई दे रही है|
How to Choose Career After 12th ??
Digital Marketing (डिजिटल मार्केटिंग )में करियर के स्कोप क्या है :-
डिजिटल मार्केटिंग के जरिये करियर के लिए समय, दूरी, एवं कार्यस्थल संबंधी कोई भी सीमाएं नही होती है । डिजिटल मार्केटिंग के समस्त प्रकार के कार्य घर पर ही रहते हुए बड़ी आसानी के साथ और सरलतापूर्वक किये जा सकते है । इस क्षेत्र में विभिन्न विशेषज्ञताओ से जुड़े कॅरियर के कई मौके है ।
इनमे मुख्यरूप से डिजिटल मार्केटिंग मैनेजर ,कंटेंट मार्केटिंग मैनेजर,कंटेंट राइटर्स, सोशल मीडिया मार्केटिंग एक्सपर्ट, सर्च इंजन मार्केटर्स,एस ईओ SEO एग्जीक्यूटिव, कॉपी एडिटर, स्टोरी बोर्ड आर्टिस्ट, एनीमेटर्स, प्रोग्रामर्स, वेब डिजाइनर और मीडिया मैनेजर जैसे पदों पर रोजगार के कई सारे अवसर आज डिजिटल मार्केटिंग के क्षेत्र में उपलब्ध है ।
आईटी, टूरिज्म,बैंकिंग रिटेल ,सोशल मीडिया,हॉस्पिटेलिटी, ई-कॉमर्स आदि से जुड़ी विभिन्न प्रकार की कंपनियों के लिए डिजिटल मार्केटिंग एक्सपर्ट की डिमांड दिन ब दिन बढ़ती ही चली जा रही है ।
Digital Marketing में अच्छी स्किल से मिलता है बहुत फायदा :-
डिजिटल मार्केटिंग के क्षेत्र में Best कॅरियर बनाने के लिए अच्छा अंग्रेजी ,कंप्यूटर दक्षता, कम्युनिकेशन स्किल, जनसंचार तथा विज्ञापन क्षेत्र से जुड़ी तमाम स्किल्स बहुत ही कारगर होती है।
तकनीकी कुशलता की दृष्टि से इस फील्ड में स्किल्स को आंका जाए तो इसके लिए वेब डिजाइनर, सोशल मीडिया,Web संबंधी विभिन्न प्रकार के सॉफ्टवेयरो का अच्छा खासा नॉलेज होना ही चाहिये। डिजिटल मार्केटिंग के लिए यू ट्यूब ,फेसबुक, इंस्टाग्राम, टेलीग्राफ, ट्विटर, वेबसाइट्स, सोशल नेटवर्क्स, गूगल ऐड, सर्च रिजल्ट आदि के बारे में अच्छी जानकारी और पकड़ होनी चाहिए।