12th M.P. Board English Classes Start From 6 March 2021
Countdown Expired!
Get Your Registration In First 100
0
स्टूडेंट्स 12th Special English Classes के अंतर्गत कक्षा 12वीं की दोनों पाठ्यपुस्तक टेक्स्टबुक एवं वर्कबुक के निम्नलिखित टॉपिक्स का अध्ययन कर पाएँगे :-
हम यहाँ स्टूडेंट्स की सुविधा के लिए 12 th English Syllabus के साथ साथ नवीनतम जारी Blue Print ( 04/03/2021) भी साझा कर रहे है |
सेक्शन – A Reading Skills ( रीडिंग स्किल्स )[ कुल 20 अंक ]
रीडिंग अनसीन पैसेज & नोट- मेकिंग समरी राइटिंग
(प्रश्न पत्र के इस भाग में से कुल 20 नंबर के प्रश्न पूछे जाएँगे )
प्रश्न पत्र में अंको का विभाजन कुछ इस प्रकार रहेगा :-
==>> 1 नंबर के 8 ऑब्जेक्टिव 1*8 = कुल 8 अंक
==>> 2 नंबर के 2 प्रश्न 2*2 = 4 अंक
==>> नोट मेकिंग & समरी राइटिंग के 2 प्रश्न 5 अंक तथा 3 अंक का = 8 अंक
सेक्शन – B Writting Skills ( राइटिंग स्किल्स )[ कुल 30 अंक ]
(प्रश्न पत्र के इस भाग में से कुल 30 नंबर के प्रश्न पूछे जाएँगे )
प्रश्न पत्र में अंको का विभाजन कुछ इस प्रकार रहेगा :- इस सेक्शन से कुल 5 प्रश्न पूछे जाएँगे
==>> 5 अंक 1 प्रश्न 5 *1 = 5 अंक ==>> 6 अंक 3 प्रश्न 6*3 = 18 अंक ==>> 7 अंक 1 प्रश्न 7*1 = 7 अंक ( इस प्रश्न में एस्से (निबंध ) पुछा जाएगा |
——-*********————–
सेक्शन – B part Grammar ( ग्रामर )[ कुल 10 अंक ]
(प्रश्न पत्र के इस भाग में से कुल 10 नंबर के प्रश्न पूछे जाएँगे )
एम. पी . बोर्ड द्वारा क्लास 12 th के लिए ग्रामर सेक्शन के लिए निम्नलिखित टॉपिक निर्धारित किये गए है |
◆ Determiners
◆ Tesnse
◆ Active And Passive
◆ Constructions
◆ Clause
Modals ………And More
● Extra in Grammar Section ● Applied Grammar ● Parts of Speech
सेक्शन – C [ कुल 40 अंक ]
TEXTBOOK + WORKBOOK ( टेक्स्ट बुक + वूर्क बुक )
All Lesson And Poem Que. And Answer.
(प्रश्न पत्र के इस भाग में से कुल 40 नंबर के प्रश्न पूछे जाएँगे )
प्रश्न पत्र में अंको का विभाजन कुछ इस प्रकार रहेगा :-
==>> 4 ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न 4*1 = 4 अंक
==>> 2 प्रश्न वेरी शार्ट आंसर 2*1 = 2 अंक
==>> 13 प्रश्न 2 अंक के 2*13 = 26 अंक
==>> 4 अंक के 2 प्रश्न 4*2 = 8 अंक
इस सेक्शन से परीक्षा में कुल 12 Lessons में से ही प्रश्न पूछे जाएँगे और आश्चर्य की बात यह है कि इन में से 6 Lessons Poem के ही सम्मिलित है |
Note:– दिनांक 04/03/2021 को M.P. Board द्वारा ( शिक्षण सत्र 2020-21) जारी नवीनतम एवं संभवतः अंतिम ब्लूप्रिंट के अनुसार टेक्स्ट बुक के कुल 18 Lessons में से 6 Lessons को syllabus में से हटाया गया है |
उपरोक्त दी गई सिलेबस एवं अंक विभाजन की जानकारी में पूरी सावधानी बरती गई है किन्तु यदि कोई भी त्रुटी पाई जाती है तो हमें अग्रलिखित माध्यमों से सूचित करे | ( पाई गई त्रुटी शीघ्र ही संशोधित की जाएगी )